AW101 (Agusta Westland) the best Helicopter

AW  101 (Agusta Westland)
अभी किसी नेता ने कहा की इटली से आई aw 101 बकवास हेलीकाप्टर है, उनको सायद पता नही की ये दुनिया का सबसे अच्छा  हेलीकाप्टर है जो 5+ जेनरेसन की तकनीक है,हमें इस खरीद में हुए घोटाले का विरोध करना चाहिए, 350 करोर का जो 10 फसिदी @ का जो घोटाला या दलाली हुए है उसका पता लगा कर सजा दे, न की इस बेहतरीन हेलीकाप्टर को जो की अभी केवल 3 ही आ पाया है,
Image
ये एक एसा हेलोकोप्टर है जिसे अमेरिका भी अपने प्रेजिडेंट के लिए खरीदने पे विचार कर चुकी है, मगर कुछ कॉस्ट और कुछ अपनी तकनिकी छमता पे भरोसा करके उन्होंने अभी हल में ही विचार त्यागा है,
AW 101 समुद्री और स्थल दोनों के लिए बेह्तारिन  है, इसमें  बरे आपातकालीन सीट या 16 स्ट्रेचेर जिसपे 38 सैनिको या VIP को ले जा सकते है, किसी मिसाइल को चकमा दने के लिए काफी बरे फ्लेयर छोर सकती है जिससे एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल को भ्रमित कर सकती है, इसमें आपातकालीन स्थिति से बचने के लिए 3 GE CT7 8E  इंजन लगा है जो किसी भी परिस्थति में हेलीकाप्टर को क्रैश होने नहीं देती, ये ना केवल VIP लोगो के लिए बल्कि बचाव दल के रूप में भी बेहतरीन इस्तमाल किया जा रहा है, साथ ही बरी टैंक होने के कारण लम्बी दूरी भी तय कर सकती है,छोटे मगर कामगार मिसाइल से लैश एक अत्याधुनिक सैन्य हेलीकाप्टर भी है, इटली और ब्रिटेन इस तकनीक के जन्मदाता है और इनके सबसे जयादा उपयोग भी इनके द्वारा ही होते है, जब बात हो 1000 से 15000 फिट की उचायी पे अपनी छमता दिखाने की तो ये सर्व-श्रेष्ठ साबित होती है ।ये हेलीकाप्टर कई देशो को दिया गया है जिसमे  कनाडा , दानिश एयर-फ़ोर्स ,पोर्तगीस  एयर-फ़ोर्स , इंडिया और सऊदी अरेबिया प्रमुख है  Image
अत: कृपया इस बेहतरीन हेलीकाप्टर को आने से न रोके बल्कि उस दलाली का पता लगाये और सजा दे,
नोट- सारे विवरण AW 101 की official website और विभिन्न आर्मी साइट्स से

vishal shresth